Follow Us:

शिमला में जल्द शुरू होगी प्रीपेड टैक्सी प्रणाली, पर्यटकों को मिलेगी बेहतर यातायात सुविधा

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल पथ परिवहन निगम पहाड़ों की रानी शिमला में प्रीपेड टैक्सी प्रणाली शुरू करने जा रही है। लोगों को बेहतर यातायात सुविधा पदेने के लिए जल्द ही नई ने शिमला शहर में पांच से छह पैसेंजर प्वाइंटों को चिन्हित भी कर लिया है। जिसमें जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट, शिमला रेलवे स्टेशन, विक्टी टनल टूरिस्ट गाईड सेंटर सहित आईएसबीटी और पुराना बस अड्डा शामिल है।

ये सभी प्वाइंट्स ऐसे हैं जहां टूरिस्ट सबसे पहले उतरता है। लेकिन यहां उसका असर सामना महंगी टैक्सियों से होता है। इस प्वाइंट्स पर बसों की व्यवस्था तो रहती है लेकिन, उसमें एक पर्यटक को काफी परेशानी रहती है जो मुख्य रुप से पहली बार शिमला आ रहे हो।

पथ परिवहन निगम  प्री-पेड टैक्सियों से कुफरी, नारंकड़ा सहित शिमला के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों को सुविधा देगा। टैक्सियों का हर रुट के लिए एक निर्धारित किराया लिया जाएगा।