बसों के इंटर स्टेट आवागमन के लिए परिवहन विभाग ने SOP तैयार कर सरकार को भेज दी है। शुरूआती दौर में बसें चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा के लिए भेजी जाएंगी। परिवहन विभाग द्वारा तैयार की गई SOP के अनुसार प्रदेश से बाहरी राज्यों के लिए जाने वाली बसों में सवारियों की संख्या तय की गई है। इसके अनुसार ऑर्डनरी बसों में 60 फीसदी सवारियों और डिलक्स बसों में 50 फीसदी सवारियां बिठाई जाएंगी।
बता दें कि डीलक्स बसों में 40 सीटें होती हैं । ऐसे में इन बसों में 20 सवारियां ही सफर कर पाएंगी। जबकि ऑर्डनरी बसों में 3 सवारियों वाली सीट में केवल 2 सवारियों को बिठाया जाएगा जबकि 2 सवारियों वाली सीटों में एक ही यात्री को सफर करने की अनुमति होगी। बसों में बच्चों, बुजुर्गों और बीमार यात्रियों के लिए भी 5 से 6 सीटें आरक्षित होंगी। इसके अलावा बाहरी राज्यों में जाने वाली बसों को दिन में दो बार सेनेटाइज करना जरूरी होगा।