Follow Us:

राष्ट्रपति के शिमला दौरे से पहले 4 कर्मी कोरोना पॉजिटिव

पी.चंद |

शिमला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पांच दिवसीय हिमाचल दौरे से पहले छराबड़ा स्थित राष्ट्रपति निवास रिट्रीट के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन कर्मचारियों में राष्ट्रपति निवास रिट्रीट का मैनेजर भी शामिल है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 16 से 20 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं। राष्ट्रपति हिमाचल की स्वर्ण जयंती के मौके पर प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र 17 सितंबर को भी संबोधित करेंगे। इसके अलावा राष्ट्रपति के कई कार्यक्रम हैं। कर्मियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद राष्ट्रपति की ड्यूटी में लगे सभी कर्मियों और पुलिस जवानों के कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं।

उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया राष्ट्रपति निवास के सभी कर्मचारियों और राष्ट्रपति से मिलने आने वाले सभी आगंतुकों का चरणबद्ध ढंग से आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया जाएगा, जिससे संक्रमण न फैले। पुलिस जवानों, पर्यटन के कर्मचारियों एवं अन्य कर्मचारियों के 400 के करीब कोरोना टेस्ट करवाए जा रहे हैं।