हमीरपुर के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत डाडू में अश्लील वीडियो मामले में पंचायत प्रधान समर्थकों ने जांच टीम के पास ग्रामीणों को जाने से रोका। इन ग्रामीणों के बयान जांच टीम ने दर्ज करने थे लेकिन प्रधान समर्थकों ने लाठियां लेकर रास्ते में उन्हें रोक दिया वह पंचायत घर में जाने से रोका।
शनिवार को जिलाधीश की एक जांच टीम डीपीओ की अध्यक्षता में डाडू पंचायत में भेजी थी, लेकिन प्रधान के परिवार के सदस्य और समर्थकों ने (ग्रामीण जो पंचायत में जांच में भाग लेने जा रहे थे) उन्हें जाने से रोका और नारे लगा कर पंचायत घर जा रहे थे। लोगों ने उनके साथ गाली-गलौच की और धमकी दी। जिससे ग्रामीणों ने भोरंज पुलिस थाने में फोन कर पुलिस को बुलाया तब पुलिस ग्रामीणों को पंचायत घर मे लेकर गई।
उधर, इस बारे में भोरंज थाना प्रभारी कुलबंत सिंह ने बताया कि प्रधान के समर्थकों पर और परिवार के सदस्य पर मामला दर्ज़ कर पुलिस ने ग्रामीणों को पंचायत घर तक पंहुचाया।