निजी बस ऑपरेटर्स ने 21 जून को प्रस्तावित की हड़ताल को वापस ले लिया गया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आश्वासन के बाद निजी बस ऑपरेटर संघ ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है।
शिमला में मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद निजी बस ऑपरेटर संघ ने सीएम के समक्ष अपनी मांगें रखी और मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि राज्य सरकार की आगामी कैबिनेट बैठक में जो भी मांगें रखी हैं, उन पर चर्चा करके उन्हें पूरा किया जाएगा।
फिलहाल निजी बस ऑपरेटर्स की 21 जून को निर्धारित हड़ताल को रद कर दिया गया है। निजी बस ऑपरेटर्स के प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वर पराशर के नेतृत्व में एक दल मुख्यमंत्री से मिलने शिमला पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल ने पड़ोसी राज्यों की तर्ज पर प्रदेश में भी न्यूनतम बस किराए में वृद्धि का आग्रह किया। इसके अलावा सभी मांगों को लेकर सीएम को अवगत करवाया गया।
बस ऑपरेटर संघ के मुताबिक मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ले ली गई है। अब 21 जून को बसों की आवाजाही सुचारू रूप से होगी। आगामी कार्रवाई क्या होगी इसका कैबिनेट बैठक के बाद ही विचार किया जाएगा।