Ballaa Ballaa App Private Car: देव भूमि टैक्सी यूनियन मंडी ने बल्ला बल्ला ऐप के माध्यम से सवारियां ले जाने वाली प्राइवेट गाड़ियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। सोमवार को मंडी बस स्टैंड के बाहर देव भूमि टैक्सी यूनियन के सदस्यों ने एक प्राइवेट गाड़ी को चंडीगढ़ के लिए सवारियां उठाते हुए पकड़ा। इसके बाद पुलिस प्रशासन के माध्यम से गाड़ी चालक पर ₹10,000 का चालान किया गया।
देव भूमि टैक्सी यूनियन मंडी के चेयरमैन पवन कुमार ने बताया कि बल्ला बल्ला ऐप के माध्यम से प्राइवेट गाड़ियां सवारियों को अवैध रूप से ले जा रही हैं, जिससे टैक्सी चालकों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस ऐप के चलते टैक्सी चालकों के लिए अपने घर-परिवार का निर्वहन करना मुश्किल हो गया है, क्योंकि वे टैक्स और अन्य सरकारी शुल्क नियमित रूप से भरते हैं, जबकि ये प्राइवेट गाड़ी वाले बिना किसी अनुमति के सवारियां ले जाते हैं। पवन कुमार ने प्रदेश सरकार और प्रशासन से अपील की कि बल्ला बल्ला ऐप को बंद किया जाए और इसके प्रयोग करने वाले प्राइवेट गाड़ी चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।