Follow Us:

निज़ी स्कूल अविभावकों से न लें फ़ीस और शिक्षकों को दे वेतन, 10वीं के परीक्षा परिणाम 15 जून तक आने की उम्मीद

पी. चंद, शिमला |

कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन के कारण प्रदेश के सभी विद्यार्थी घरों में बंह हैं। छात्रों के पेपर भी आधे अधुरे हुए हैं और परीक्षा परिणाम भी रुके पड़े हैं। ऐसे में छात्रों की पढ़ाई वाधित न हो इसके लिए हिमाचल शिक्षा विभाग ऑनलाइन शिक्षा पर जोर दे रहा है। इसी बीच शनिवार को शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव आकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के सवालों के जवाब दिए। शिक्षा मंत्री को 3800 के लगभव सवाल आए जिनमें से उन्होंने अहम सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि हम दसवीं का परीक्षा परिणाम 15 जून तक निकालने की कोशिश करेंगे। सीबीएसई से पहले हिमाचल प्रदेश में दस जमा दो के परीक्षा परिणाम निकालने का प्रयास है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वाहरवीं का कंप्यूटर साइंस और जियोग्राफी का पेपर बचा हुआ है जो लॉकडाउन के बाद लिया जाएगा। यदि हालात सामान्य रहे तो सिंतबर माह से विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में नया सत्र शुरू करने का प्रयत्न  किया जाएगा। वैश्विक बीमारी कारोना को लेकर शिक्षा विभाग ने निज़ी स्कूलों को कुछ आदेश जारी किए हैं। स्कूल अविभावकों से फ़ीस न मांगे न ही शिक्षकों का वेतन रोके। इसको लेकर जल्द ही सरकार बैठक आयोजित करने जा रही है। जिसमें बीच का रास्ता निकालकर अविभावकों और स्कूलों के हितों को ध्यान में रखकर अंतिम फ़ैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसएमसी का मामला न्यायालय में चल रहा है। उसपर फ़ैसला आने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।