Follow Us:

बिलासपुरः जनमंच कार्यक्रम में किया समस्याओं का निपटारा, बची समस्याओं का 10 दिन में होगा निपटान

सुनील ठाकुर, बिलासपुर |

बिलासपुर जिले के नैनादेवी विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों की समस्याओं के समाधान के मद्देनजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दयोथ में जनता का मंच लगाया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश की शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी ने की। वहीं, कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनियां लगायी गयी तो साथ ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान सरवीण चौधरी ने एक बूटा 'बेटी के नाम' और 'बेटी है अनमोल' योजना कार्यक्रम के तहत नवजात बच्चियों को एफडी और एक पौधा दिया। साथ ही पौषण आहार सप्ताह दिवस के खास मौके पर स्थानीय ग्रामीणों और अधिकारीयों को पोषित आहार लेने और स्वस्थ रहने का संकल्प भी दिलाया।

वहीं, जनमंच के दौरान विभिन्न पंचायत से सम्बंधित लगभग कई समस्याएं और मांगे सामने आई थी जिसमें से अधिकतर समस्याओं का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया जबकि अन्य बची समस्याओं को आगामी 10 दिनों के भीतर निपटारा करने के अधिकारीयों को निर्देश भी दिए गए।