Follow Us:

जनमंच में समस्याओं को हुआ निपटारा, स्वास्थ्य जांच का शिविर भी लगा

जसबीर कुमार |

जसबीर कुमार। जनमंच कार्यक्रम की 26वीं कड़ी में रविवार को नादौन विधानसभा क्षेत्र में जनमंच आयोजित किया गया। जनमंच के दौरान कुल 41 जनसमस्याओं और मांगों की सुनवाई की गई। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्री ने अधिकारियों को अन्य जनसमस्याओं को भी निर्धारित अवधि के भीतर निपटाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 17 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटे।

राजेंद्र गर्ग ने एक बूटा बेटी के नाम योजना के तहत जलाड़ी स्कूल परिसर में नीम का पौधा लगाया और कन्या शिशुओं के अभिभावकों को भी पौधे प्रदान किए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग और आयुर्वेद विभाग ने स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया। इन शिविरों के दौरान लगभग 172 लोगों का चैकअप किया गया।

राजेंद्र गर्ग ने कहा कि जनमंच के माध्यम से प्रदेश सरकार ने आम लोगों को अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का बेहतरीन अवसर प्रदान किया है। आम जनता से सीधा संवाद करना, आम लोगों की आवाज सुनना और मौके पर ही उनकी समस्याओं का निपटारा करना जनमंच कार्यक्रम की विशेषता है। इस कार्यक्रम में लोग निःसंकोच और निधड़क होकर अपनी बात रख रहे हैं। जनमंच की शुरुआत करके मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सही मायनों में लोकतंत्र की अवधारणा को चरितार्थ किया है।