Follow Us:

TGT के 1304 पदों को भरने की प्रक्रिया पर रोक

समाचार फसर्ट डेस्क |

हिमाचल में टीजीटी के 1304 पद भरने की प्रक्रिया रुक गई है। रूसा के सब्जेक्ट कांबिनेशन का आरएंडपी नियमों से मेल नहीं होने के चलते टीजीटी भर्ती को फिलहाल रोक दिया गया है। हिमाचल विश्वविद्यालय की इक्वीलेंस कमेटी की रिपोर्ट के बाद इस भर्ती को लेकर सरकार फैसला लेगी। उधर, टीजीटी की भर्ती रुकने से एसएमसी पर नियुक्त शिक्षकों को एक साल का सेवाविस्तार देने की तैयारी शुरू हो गई है। एसएमसी शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया के बीच प्रारंभिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव से शिक्षकों को राहत मिलने की उम्मीद जग गई है।
 
हिमाचल में जल्दबाजी में लागू किए गए राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान की खामियों के चलते साल 2013 से 2015 के दौरान ग्रेजूएशन करने वाले हजारों युवा टीजीटी की भर्ती से बाहर हो गए हैं। रूसा के सब्जेक्ट कांबिनेशन का टीजीटी के आरएंडपी नियमों से मेल नहीं होने के चलते यह नई समस्या खड़ी हुई है। इस मामले को सुलझाने को सरकार ने प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक की अगुवाई में इक्वीलेंस कमेटी गठित की है। इस कमेटी की जांच के बाद आगामी फैसला होगा।