जिला ऊना में भाषा और संस्कृति विभाग की तरफ से प्राचीन से प्रचीन फोक को लेकर नृत्य ब फोक संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 8 दलों ने अपनी प्रस्तुति पेश की जिसमे शहनाई और अन्य कार्यक्रम भी पेश किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद प्राचीन से प्राचीन फोक को संरक्षण करना मुख्य उद्देश्य है।
इस कार्यक्रम में मशहूर दहज़ा की झलक भी देखने को मिली। भाषा विभाग की माने तो यह फोक गावो तक सिमट कर रह गया है। इसको और ज्यादा आगे ले जाने के लिए इनको यहां पर लाया गया है ताकि लोगों को इस फोक की भी जानकारी मिल सके।