शहीद कैप्टन विक्रम बतरा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज रोवर्स रेंजर्स यूनिट की ओर से नशा निवारण अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रज्ञा मिश्रा ने की। मुख्यवक्ता के रूप मे अर्थशास्त्र विभाग के प्रवक्ता प्रो संजीव शर्मा ने कार्यक्रम में शिरकत की। उन्होंने प्रभावशाली वक्तव्य के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के हानिकारक प्रभावों को विस्तार से बताया और छोटे-छोटे उदहारण से अपने कथनों के औचित्य को सिद्ध किया। एक लघु वृत चित्र द्वारा मुख्यवक्ता ने 'नशे को न' आदर्श को व्यापक रूप से अभिव्यक्त किया। विद्यार्थियों ने वृत चित्र से संबंधित निजी विचार और जिज्ञासाओं को प्रस्तुत किया। पारस्परिक विचारों का आदान-प्रदान होना वास्तव में विषय को विवेचित करने का एक अनूठा और सशक्त प्रयास रहा।
प्राचार्य महोदया ने सरल भाषा शैली में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाया और ये भी स्पष्ट किया कि नशे के कारण देश के युवा शक्ति का निरंतर ह्रास हो रहा है। नशविमुक्त भारत के लिये सब के सामूहिक प्रयासों का व्यवहारिक रूप लेना सबसे अधिक आवश्यक है। कार्यक्रम के आखिरी चरण में नशे के विरूद्ध शपथ ली गई। मंच संचालन रेंजर अंकिता भट्ट ने किया धन्यवाद प्रस्ताव रोवर्स प्रभारी प्रोफेसर मयंक ने प्रस्तुत किया।