Follow Us:

बेरोजगारी को लेकर ANM ने खोला जयराम सरकार के खिलाफ मोर्चा

पी. चंद |

बेरोजगारी से प्रदेश का युवा परेशान है और जयराम सरकार के खिलाफ लामबंद है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला में 6,000 सहायक नर्स मिडवाइफ भी पिछले 12 साल से रोज़गार की राह ताक रही है। आंदोलनरत ANM का कहना है कि सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा तो देती है लेकिन रोज़गार नही देती है और मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कोर्स करने वाली बेटियों के लिए नौकरी का प्रबंध भी करे।

दरअसल, ANM का कहना है कि इन्होंने डिप्लोमा तो किया लेकिन रोज़गार नही मिल रहा है बल्कि इनकी जगह GNM (General Nursing and Midwifery) को रोज़गार दिया जा रहा है और भर्ती GNM वरीयता दी जाती है। इस दौरान ANM ने सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया और सरकार से पूछा कि जब सरकार ने इन्हें रोज़गार नही देना है तो आखिर डिप्लोमा क्यों करवाया गया।

सहायक नर्स मिडवाइफ की उपाध्यक्ष सुदर्शना ने कहा कि सरकार को ANM की बैच वाइज भर्ती करनी चाहिए ताकि इनकी अनदेखी न हो। GNM के साथ इनकी भर्ती न करे। इस दौरान ANM ने रोज़गार नहीं देने पर अनशन पर बैठने की चेतावनी दी और जरूरत पढ़ने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की भी बात कही।