Follow Us:

36 रुपए के प्रीमियम में होगा फसलों का बीमा, 15 अंतिम तारीख

|

Kangra Agriculture News : जिला कांगड़ा में किसानों ने 92,000 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बिजाई का कार्य पूरा कर लिया है। कृषि विभाग ने जिले के किसानों से आह्वान किया है कि वे फसल बीमा योजना के तहत 15 दिसंबर तक आवेदन करें। इस योजना में किसानों को केवल 36 रुपये का प्रीमियम देना होता है, जबकि शेष राशि सरकार द्वारा वहन की जाती है। यह बीमा प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान से किसानों को सुरक्षा प्रदान करता है।

संयुक्त निदेशक कृषि विभाग (उत्तरी क्षेत्र) डॉ. राहुल कटोच के अनुसार, जिले के अधिकांश क्षेत्रों को जल शक्ति और ग्रामीण विकास विभाग ने सिंचाई सुविधा से जोड़ दिया है। हालांकि, अभी भी 24-25% क्षेत्र सिंचाई साधनों से वंचित है। बावजूद इसके, किसानों ने सूखे खेतों में भी गेहूं की बिजाई पूरी कर ली है।

जो किसान बेसहारा पशुओं, जंगली जानवरों और बंदरों से फसलों को बचाने के लिए चिंतित हैं, वे कृषि विभाग के पोर्टल पर चेन फेंसिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस योजना में किसानों को 70% सब्सिडी दी जाएगी, जिससे फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी।

कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे बीमा और अन्य योजनाओं का लाभ उठाएं ताकि किसी भी अप्रत्याशित परिस्थिति से आर्थिक नुकसान से बचा जा सके।