Categories: हिमाचल

निजी स्कूलों में पीटीए का गठन भी नहीं करवा पाया शिक्षा विभाग- विजेंद्र मेहरा

<p>छात्र अभिभावक मंच ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर गम्भीर सवाल खड़े किए हैं। मंच ने आरोप लगाया है कि शिक्षा विभाग निजी स्कूलों पर कार्रवाई के झूठे वक्तव्य जारी कर रहा है। मंच ने कहा है कि जब शिक्षा विभाग निजी स्कूलों में पीटीए का गठन तक नहीं करवा पाया तो फिर भारी फीस बढ़ोतरी के मुद्दे पर उससे कार्रवाई की अपेक्षा करना केवल दिल को तसल्ली देने का कार्य है।</p>

<p>मंच के संयोजक विजेंद्र मेहरा ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि वे निजी स्कूलों पर कार्रवाई के नाम पर लीपापोती न करें और औपचारिकता करने से बाज आएं। उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से अभिभावकों के आंदोलन के बावजूद शिक्षा विभाग कुम्भकर्णी नींद सोया हुआ है। विभाग इंस्पेक्शन रिपोर्ट पर कार्रवाई की आड़ में केवल जनता का आई वॉश कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारी निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए न्यूनतम कार्य तक नहीं कर पाए हैं।</p>

<p>उन्होंने कहा कि स्कूल सत्र के 2 महीने बीतने के बावजूद भी पीटीए के गठन के लिए न तो सरकारी अधिकारियों के नामों का ऐलान शिक्षा विभाग ने किया है और न ही किसी भी स्कूल में तय नियमों के अनुसार पीटीए का गठन हुआ है। जिन निजी स्कूलों ने पीटीए की लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाए बिना ही डम्मी पीटीए का गठन किया है उन पर भी शिक्षा विभाग ने शिक्षा का अधिकार कानून, एमएचआरडी गाइडलाइनज़ और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना पर कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग केवल खानापूर्ति करना चाहता है।</p>

<p>मंच की सह संयोजक बिंदु जोशी ने कहा है कि शिक्षा विभाग निजी स्कूलों पर नाम मात्र कार्रवाई करता हुआ भी नज़र नहीं आ रहा है। शिक्षा विभाग की लचर कार्यप्रणाली का आलम यह है कि जिस शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने 14 दिन में पूरे प्रदेश के सभी निजी स्कूलों की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की घोषणा की थी, उस विभाग के अधिकारी अभी तक 22 दिन बीतने के बावजूद भी आधे से ज़्यादा स्कूलों की इंस्पेक्शन रिपोर्ट तक इकट्ठा नहीं कर पाए हैं। इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि निजी स्कूलों पर शिक्षा विभाग कितनी कठोर कार्रवाई करने में सक्षम है। शिक्षा विभाग की ढीलीढाली कार्रवाई से लोगों का विश्वास धीरे-धीरे शिक्षा विभाग से उठ रहा है।</p>

Samachar First

Recent Posts

पीएम मोदी ने बेरोजगारों, महिलाओं और आम जनता को ठगा: आनंद शर्मा

सिहुंता(चंबा), 15 मई: कांगड़ा-चंबा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा…

9 hours ago

संसदीय क्षेत्रों में 40 तथा विधानसभा क्षेत्रों के उप-चुनावों के लिए कुल 25 उम्मीदवारों के नामांकन पाए गए सही

निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि संसदीय क्षेत्रों के 51 उम्मीदवारों…

10 hours ago

कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र में 11 प्रत्याशियों के नामांकन पाए गए सही

धर्मशाला, 15 मई: जिला निर्वाचन अधिकारी डीसी कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा चंबा…

10 hours ago

‘व्यापक बदलावों के लिए पत्रकारों को ज्यादा ज़िम्मेदारी से करना होगा काम’

जयपुर: द फ्यूचर सोसाइटी के अभियान "जेंडर सेंसिटिव राजस्थान" के तहत 15 मई, बुधवार को…

10 hours ago

CAA के तहत पहली बार मिली भारतीय नागरिकता, 14 लोगों को मिला सिटीजनशिप सर्टिफिकेट

केंद्र सरकार ने CAA लागू करने के बाद पहली बार 300 शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता…

11 hours ago

जयराम ठाकुर का मुख्यमंत्री पर निशाना, पूरी नहीं होने वाली मुख्यमंत्री की व्यवस्था परिवर्तन की फिल्म

बुधवार को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पेंशनर और वरिष्ठ नागरिक कल्याण संघ के साथ…

12 hours ago