पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वीरवार को पत्नी के साथ कांगड़ा जिला के बनखंडी स्थित श्री बगलामुखी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने मंदिर में मां के चरणों में शीश नवाकर पूजा-अर्चना की। बताया जा रहा है कि सीएम चन्नी विशेष पूजा अर्चना के लिए बगलामुखी पहुंचे थे।
सीएम चन्नी हवाई मार्ग से होते हुए गगल एर्यपोर्ट पहुंचे यहां से वे सड़क मार्ग से होते हुए धर्मशाला के एक निजी होटल में गए। यहां से वे देर रात 10 बजे के करीब बगलामुखी मंदिर पहुंचे । मंदिर पहुंचने पर मंदिर के वरिष्ठ पुजारियों ने उन्हें मां बगलामुखी के दर्शन करवाए और उसके बाद पूजा अर्चना के बाद अनुष्ठान किया गया।
बता दें कि चरणजीत सिंह चन्नी पहले भी कई बार बगलामुखी के दरबार में नतमस्तक हो चुके हैं। लेकिन पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद वह दूसरी बार मां के दर्शनों के लिए पहुंचे। इससे पहले 4 दिसंबर को वह परिवार समेत बगलामुखी के दरबार में पहुंचे थे और विशेष पूजा अर्चना करवाकर देर रात अनुष्ठान भी करवाया था।