पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आए दिन हिमाचल के कांगड़ा जिले में स्थित मां बगलामुखी के मंदिर में पधार रहे हैं। पिछले 1 या 2 माह में चन्नी का अब ये चौथा से पांचवां चक्कर मंदिर का रहा है। पिछले कल गुरुवार देर रात करीब 1 बजे वे मंदिर में पहुंचे और पूजा अर्चना के बाद यहां पर हवन यज्ञ भी किया।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यहा देर रात डेढ़ बजे तक चन्नी का हवन चला जिसमें उनके साथ कई पुजारी गण भी मौजूद रहे। इस दौरान चन्नी ने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी और कहा कि ये उनका निजी दौरा है और वे यहां परिवार संग आए हैं।
वहीं, उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद बार-बार मां के मंदिर में आने से लोग भी जानना चाह रहे हैं कि आख़िरकार उनकी क्या मुराद है जो वे बार-बार यहां शीश नवा रहे हैं। वैसे तो मां बगलामुखी की मान्यता है कि यहां यज्ञ करवाने से शत्रुओं का नाश होता है। तो ऐसे में लोग भी यही मान रहे हैं कि शायद पंजाब की सियासत में चन्नी अपने सियासी शत्रुओं का नाश देख रहे हैं।