Follow Us:

आनंदपुर साहिब से नयना देवी तक सड़क निर्माण के लिए 25 करोड़ खर्च करेगी पंजाब सरकार

सुनिल ठाकुर, बिलासपुर |

श्रावण अष्टमी मेला के दौरान मां नयना देवी के दर्शन करने पहुंचे पंजाब के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विजेंद्र सिंगला ने कहा कि हिमाचल-पंजाब सीमा पर आनंदपुर साहिब से श्री नयना देवी तक खस्ताहाल पड़ी सड़क जल्द बनकर तैयार होगी। इसके लिए पंजाब सरकार ने लगभग 25 करोड़  रुपए का प्रावधान किया है। पंजाब सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए यह एक सौगात है। बरसात के तुरंत बाद इसका कार्य शुरू होगा ।

सिंगला ने कहा कि आनंदपुर साहिब से श्री नयना देवी तक सड़क खस्ताहाल है। उन्होंने कहा कि पंजाब एरिया में जो आती है उसको भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया गया था। लेकिन उसका कार्य कुछ कारणों से रुक गया है। लेकिन इसके बावजूद पंजाब सरकार ने इस सड़क के लिए अलग से 25 करोड़ का प्रावधान किया है। अगर भारत सरकार इस सड़क का कार्य नहीं कर पाती  हैं तो पंजाब सरकार इस सड़क का कार्य करवाएगी और श्री आंनदपुर साहिब श्रद्धालुओं के लिए और श्री नयना देवी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बढ़िया सड़क बना कर देंगे। जो कि श्रद्धालुओं के लिए पंजाब सरकार की तरफ से एक सौगात होगी।

उन्होंने कहा कि माता श्री नयना देवी के आशीर्वाद से ही आज हम यहां तक पहुंचे हैं । बचपन से ही वह माता के दरबार में आते रहे हैं और माता जी की पूजा अर्चना करते रहे हैं। इस मौके पर मेला अधिकारी विनय धीमान और मंदिर न्यास के अध्यक्ष सुभाष गौतम ने उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट की उनके साथ मंदिर अधिकारी हसन चंद और हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव आदित्य गौतम भी मौजूद रहे।