Follow Us:

नैनादेवी मुठभेड़ के बाद बोले DSP- मामले की करेंगे गहन जांच

पी. चंद |

विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी मंदिर में शनिवार सुबह पंजाब पुलिस और बदमाशों के बीच जमकर गोलीबारी हुई थी। जिससे मंदिर के आसपास में दहशत का माहौल हो गया। दोनों ओर से की जा रही गोलीबारी को लेकर जांच अधिकारी DSP मनोहर लाल ने यह साफ किया कि वह इस मामले की जांच करेंगे।

वहीं, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले की बड़ी गहनता से छानबीन की जा रही है। उनका कहना है कि रविवार को आरोपी गोल्डी मसीह डेरा बाबा नानक और अमनप्रीत चमकौर साहब को न्यायालय में पेश किया जाएगा। उनका कहना है कि इस मामले की न्यायिक जांच भी करवाई जाएगी।