शिमला के चौपाल सब डिवीजन में लोक निर्माण विभाग के करोड़ों के घोटालों का मामला सामने आया है। शिमला में प्रेस वार्ता के दौरान सी क्लास ठेकेदार संदीप दीवान ने आरोप लगाया कि लोक निर्माण विभाग के चौपाल सब डिवीजन में 2007 से अभी तक करोड़ों के घोटाले हो रहे हैं।
प्रशासन की मिलीभगत से तीन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर किए जाते हैं और उन्हीं तीन लोगों को टेंडर दिए जाते हैं। चौपाल सब डिवीजन में करीब 500 ठेकेदार हैं वह पिछले कई सालों से टेंडर के लिए अप्लाई करते हैं लेकिन उन्हें कोई भी काम नहीं मिलता। संदीप दीवान ने लोक निर्माण विभाग पर आरोप लगाए हैं कि चौपाल क्षेत्र में 2007 से सड़कों का काम पूरा किया गया है।
इस क्षेत्र में सड़कों के भी खस्ताहाल है साथ ही इमारतें भी बनकर तैयार नहीं हुई है जहां प्रदेश सरकार लोगों को सुविधा देने की बात कर रही है लेकिन चौपाल क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग तीन लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए अपनी जेब भरने में लगा हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान संदीप दीवान ने कहा कि प्रदेश सरकार से मांग है कि वह इन कार्यों पर जांच कमेटी बिठाए ताकि भ्रष्टाचार करने अधिकारियों औऱ कर्मचारियों पर कार्यवाही अमल में लाई जाए।
चीला से चलाली 9 किलोमीटर 4 करोड़ 72 लाख का टेंडर हुआ। 2016 से काम चल रहा है दो साल में काम पूरा होना था आज तक नही हुआ 8 करोड़ की पेमेंट ठेकेदार को दी जा चुकी है। पुलवाल से थुंदल 8 किलोमीटर, बमट्टा रोड़ भी आज तक पूरा नही हुआ जितना इन सड़कों का टेंडर हुआ उससे ज्यादा पैसा ठेकेदारों को दे दिया गया लेकिन काम आज तक पूरा नहीं हुए।