रूसा सिस्टम पर फिर से सवाल उठना शुरू हो गए हैं। रूसा सिस्टम के चलते पेश आ रही परेशानियों से छात्रों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। धर्मशाला कॉलेज में पढ़ाई कर रहे छात्रों का कहना है कि वे पिछले 5 सालों से रूसा सिस्टम के तहत एमए और बीए के पेपर देते आ रहे हैं। लेकिन उनका रिजल्ट बार-बार फेल दिखाया जाता है। छात्रों का कहना है कि वे 2019 में पास आउट हो चुके हैं और अब 2021 चल रहा है लेकिन अभी तक हमारी डीएमसी क्लीयर नहीं हुई हैं।
छात्रों का कहना है कि उनके लिए न तो रिवैल्यूएशन का कोई ऑप्शन रखा गया है और न ही सब्जेक्ट डिलीट करने का ऑप्शन है। इतना ही नहीं असेसमेंट का पोर्टल भी उनके लिए बंद रखा है। छात्रों का कहना है कि वे लगातार 5 साल से पेपर दे रहे हैं और कोई भी पेपर हमने रद्द नहीं किया। लेकिन हर बार हमें 20 से कम नंबर दिए जा रहे हैं। अपनी इसी समस्या को लेकर छात्रों ने आज एनएसयूआई धर्मशाला ईकाई के द्वारा डीसी कांगड़ा के माध्यम से शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को ज्ञापन भेजा।
एनएसयूआई के जिला कांगड़ा के अध्यक्ष पुनीत धीमान ने कहा कि विश्विद्यालय द्वारा उनके साथ बहुत ही अन्याय किया जा रहा है। क्योंकि हर बार पेपर देने के बाद उन्हें 5, 10 और 12 नंबर दिखाए जाते हैं, जिसकी वजह से इन छात्रों को बार-बार पेपर देना पड़ता है। इस वजह से छात्र काफी मानसिक तनाव में हैं। छात्रों का कहना है या तो उनके लिए रिवैल्यूएशन का कोई भी प्रावधान किया जाए या फिर उन्हें पास किया जाए।