CM Sukhu Announcement: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को आईजीएमसी ट्रॉमा सैंटर के लोकार्पण के अवसर पर बड़ी घोषणाएं कीं। उन्होंने रेडियोग्राफर, लैब टैक्नीशियन और ओटीए कर्मचारियों के वेतन को आगामी बजट में दोगुना करने की घोषणा की।
… भाग लिया।
प्रदेश सरकार स्नातक चिकित्सकों के लिए दो छात्रावासों के निर्माण हेतु पांच-पांच करोड़ रुपये प्रदान करेगी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डा. (कर्नल) धनीराम शांडिल जी और एचपीटीडीसी के अध्यक्ष आरएस बाली जी भी मौजूद रहे।
~ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू
— CMO HIMACHAL (@CMOFFICEHP) October 9, 2024
वर्तमान में इन्हें 10,000 रुपए प्रति माह का वेतन मिल रहा है। इसके अलावा, आईजीएमसी शिमला में दो नए छात्रावासों के निर्माण के लिए 5-5 करोड़ रुपए की धनराशि देने की भी घोषणा की गई। इन छात्रावासों का निर्माण 18 महीने में पूरा किया जाएगा।
शिमला के IGMC में आत्मीय अभिनंदन हेतु आपका हृदय से आभार…
~ मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू pic.twitter.com/04LUFAhtyQ
— CMO HIMACHAL (@CMOFFICEHP) October 9, 2024
मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने आधे-अधूरे भवनों का उद्घाटन किया था, जबकि वर्तमान सरकार ने ट्रॉमा सेंटर को बेहतरीन सुविधाओं से लैस करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेजों को मजबूत बनाने के लिए सरकार अपने संसाधनों का उपयोग कर रही है, और भाजपा की नीतियों से जो नुकसान हुआ है, उसे ठीक किया जा रहा है। इस मौके पर कैबिनेट रैंक आरएस बाली भी मौजूद रहे। बता दें कि आज शिमला के IGMC में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 33 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित प्रदेश के पहले ट्रॉमा सेंटर का उद्घाटन किया।