Follow Us:

किडनी की बीमारी से जूझ रहा मंडी का राहुल, मदद की लगा रहा गुहार

सचिन शर्मा |

किडनी रोग से पीड़ित गरीब परिवार से संबंधित एक 17 साल के बच्चे को मदद की दरकार है। इस बच्चे की दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं। जिला मंडी में सुंदरनगर के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्र में 11वीं कक्षा का छात्र राहुल कुमार पुत्र पवन कुमार गांव डुगा तहसील धर्मपुर जिला मंडी के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर फ्री डायलसिस हो रहा है। लेकिन यहां से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर होने के बाद वहां पर होने पर टेस्ट और किडनी ट्रांसप्लांट के लिए परिवार को लाखों की मदद चाहिए।

दुःखद बात यह है कि राहुल का परिवार न तो बीपीएल में शामिल है और न ही आयुष्मान योजना में उनका नाम शामिल हो पाया है। इस कारण इलाज के लिए उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। राहुल के पिता नेरचौक के डडोर में एक पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और माता गृहणी है। परिवार में कमाई का और कोई जरिया नहीं है। राहुल का हिम केयर कार्ड भी अभी करीब 20 दिन पहले ही बन पाया है, लेकिन उसका भी उसे लाभ नहीं मिल पा रहा है।

राहुल के परिवार के रिश्तेदार मनोज कुमार ने बताया कि अभी तक उसके उपचार पर करीब डेढ़ लाख की राशि खर्च हो चुकी है। हिम केयर कार्ड पर उसकी हर हफ्ते डायलसिस हो रहा है। लेकिन उपचार के लिए अगली भारी राशि न होने के चलते स्वजनों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। पीजीआई के डॉक्टरों ने उसे किडनियों को तुरंत ट्रांसप्लांट करवाने को कहा है। इसके लिए होने वाली सर्जरी पर भारी खर्च होगा। उन्होंने दानी सज्जनों से इस गरीब परिवार को आर्थिक मदद करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि दानी सज्जन राहुल की मदद करने के लिए उसकी दादी सोमा देवी के पीएनबी के अकाउंट नंबर 2099000300091733 और IFSC कोड PUNB 0209900 पर सहायता राशि भेज सकते हैं।