हिमाचल में एक बार फिर पश्चिमी हवाएं सक्रिय होने लगी हैं। जिसके चलते आसमान में बादल मंडराने लगे हैं। बता दें मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में आगामी 20 और 21 फरवरी से तेज हवाओं के साथ बारिश और ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है।
बता दें हिमाचल में बीते दिनों हुए हिमपात और बारिश के बाद मौसम साफ होने लगा था। साथ ही तापमान में भी गर्माहट आने लगी थी। लेकिन आने वाले दिनों में फिर से बारिश और बर्फबारी के साथ शीतलहर का प्रकोप बढऩे की संभावना हैं।
मौसम विभाग के अनुसार शिमला में अगले पांच दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। विभाग की माने तो पश्चिमी हवाओं के सक्रिय होने से प्रदेश के मौसम में परिवर्तन आने की संभावना है। इससे जहां ऊपरी क्षेत्रों में भारी हिमपात होगा वहीं, मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में व्यापक बारिश होने की संभावना है।
नॉर्थ पाकिस्तान की ओर से सक्रिय हुई यह पश्चिमी हवाएं काफी प्रभावशाली है। जो 20 फरवरी से अपना असर दिखाना शुरू कर देंगी। 21 फरवरी को भारी बर्फबारी और बारिश की संभावना रहेगी। इस बारे में मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।