Follow Us:

प्रदेश में 23 और 24 को फिर होगी बारिश और बर्फबारी

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से मौसम साफ बना हुआ है। लेकिन मौसम फिर करवट लेने वाला है। मौसम विभाग ने 23 और 24 जनवरी को फिर से मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। इन दो दिनं में किन्नौर, लाहुल-स्पीति, कुल्लू, शिमला, मंडी, मनाली, सिरमौर और डलहौजी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कुछ स्थानों बारिश और बर्फबारी होगी।

प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार सुबह मौसम साफ बना रहा लेकिन इसके बाद जैसे-जैसे दिन ढ़लता गया आसमान में काले बादल घिरने शुरू हो गए थे। आसमान में बादलों के घिरे रहने के साथ साथ ठंडी हवाएं चलना शुरू हो गई हैं। बता दें कि बीते कल भी शीतलहरों के प्रवाह से ठंड बढी और अधिकतम तापमान में 1-5 डिग्री तक की भारी गिरावट आई है।