Himachal weather update: हिमाचल प्रदेश के मध्य और उच्च पर्वतीय इलाकों में 27 दिसंबर से मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते 27 दिसंबर को राज्य में व्यापक बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जारी किया है। इस विक्षोभ का असर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में देखने को मिलेगा।
23 और 24 दिसंबर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 27 दिसंबर को इन इलाकों में अनेक स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी होगी। साथ ही मैदानी इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इस बदलाव से सूखे की मार झेल रहे क्षेत्रों में राहत मिलने की उम्मीद है।
निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में 21, 22 और 23 दिसंबर के लिए मौसम विभाग ने शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 24 दिसंबर को यलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें भाखड़ा बांध और बल्ह घाटी में पाला पड़ने की संभावना जताई गई है।
न्यूनतम तापमान गिरा:
राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है। ताबो का तापमान माइनस 14 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि कुकुमसेरी में माइनस 7.8 और समधो में माइनस 6.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा सुंदरनगर, भुंतर, कल्पा, मनाली और रिकांगपिओ में भी तापमान माइनस में बना हुआ है। हालांकि, दिन के समय धूप खिलने से ऊना का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री और शिमला का 16.4 डिग्री रहा। दिन के समय धूप से थोड़ी राहत मिल रही है, लेकिन रात का तापमान लगातार गिर रहा है।
हिमाचल विधानसभा का सातवां सत्र सफलतापूर्वक 18-21 दिसंबर तक आयोजित हुआ, जिसमें 21 घंटे 20…
दियोटसिद्ध मंदिर में नव वर्ष की तैयारियां जोरों पर, 31 दिसंबर और 1 जनवरी को…
Mandi-Kullu road accident: हिमाचल प्रदेश के मंडी-कुल्लू हाईवे पर शनिवार रात हुए एक बड़े हादसे…
Kharmas 2024 rules: खरमास 2024-25 की अवधि 15 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 14 जनवरी…
मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज का दिन मंगलकारी रहेगा।…
Bhubhujot Tunnel Strategic Project: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जानकारी दी कि रक्षा मंत्रालय…