Himachal Rain and Snow Forecast: हिमाचल प्रदेश में 69 दिनों के लंबे सूखे के बाद प्रदेशवासियों को राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, आठ और नौ दिसंबर को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मानसून के एक अक्तूबर को सामान्य से 18 फीसदी कम बारिश के साथ विदा होने के बाद से प्रदेश में बारिश नहीं हुई है, जिससे सूखे जैसे हालात बन गए हैं। इससे न केवल पेयजल और बिजली परियोजनाओं पर असर पड़ा है, बल्कि लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जानकारी दी है कि सात दिसंबर की रात को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे आठ और नौ दिसंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। दस दिसंबर को मैदानी और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, लेकिन उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी। इस दौरान तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है।
बुधवार को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा, जबकि शिमला सहित अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली। ऊना में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों में मंगलवार रात को हल्की बर्फबारी हुई, जिससे रोहतांग दर्रा और मनाली-लेह मार्ग पर आवाजाही प्रभावित है।
मौसम विभाग के अनुसार, आठ और नौ दिसंबर को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में बारिश की प्रबल संभावना है। इससे प्रदेश में ठंड का प्रकोप और बढ़ने की संभावना है।