हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है. जिला मंडी और कांगड़ा समेत कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. मौसम विभाग केंद्र शिमला ने मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है.
वहीं, एक-दो मैदानी स्थानों पर भी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं. इससे तापमान में भी कमी दर्ज की गई है. अगले कुछ घंटों के दौरान सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा में बारिश, जबकि सिरमौर, कांगड़ा के उच्च पर्वतीय भागों में बर्फबारी के आसार हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पूरे प्रदेश में 10 से 13 फरवरी तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, राजधानी शिमला में भी आज सुबह से मौसम खराब बना हुआ है.