हिमाचल प्रदेश में आगामी 1 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने इसके लिए अलर्ट भी जारी किया है। 28 तारिख यानी आज के लिए हिमाचल के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है जबकि कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। 29 और 30 जुलाई के लिए प्रदेश भर ऑरेंज अलर्ट रहेगा।
31 जुलाई औऱ 1 पहली अगस्त तक प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके बाद भी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई गई है। विभाग ने इस दौरान नदी नालों से दूर रहने और जोखिम भरी जगहों की सफ़र करने से परहेज रखने की बात कही है।