Follow Us:

हिमाचल में बारिश का कहर शुरू, तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बीती रात से लगी बारिश के कारण प्रदेश के इलाकों में तबाही हुई हैं. शिमला के कृष्णानगर व समर हिल में भारी बारिश के बाद लैंड स्लाइड, पेड़ गिरने से गाडियां दबी और हीरानगर से शारोग को जाने वाली सड़क में सारा मलबा सड़क पर आ गया और सड़क बंद हो गई है.

इसी के साथ संजौली-ढली में बाईपास पर भी लैंड स्लाइड हुआ. कालका शिमला रेल ट्रैक पर भी लैंड स्लाइड होने के कारण रेल सेवाएं प्रभावित हो गई. प्रदेश की कई नदियां उफान पर है.

मंडी में सतलुज नदी का जलस्तर बढा और बीबीएमबी पावर हाउस सलापड के पास एक बुजुर्ग और 18 बकिरयां बह गई. बारिश के कारण कई गांवों की बिजली गुल हो गई है.

आपकों यह भी बता दें कि मौसम विभाग ने मुताबिक प्रदेश के मैदानी मध्य व उच्च पर्यवतीय कई भागों में आज से भारी बारीश व अंधड़ चलने का येलो अलर्ट है. वहीं 25 से 26 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.