कांगड़ा जिला में बुधवार को भारी बारिश और तूफान ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। किसानों की तकरीबन 50 फीसदी गेहूं की फसल तबाह हो गई। गेहूं की फसल अभी किसानों के खेतों में ही खड़ी ही थी, ऐसे में तेज हवाओं के साथ आई बारिश ने किसानों की छह महीने की कड़ी मेहनत पर पानी फेर दिया।
गेहूं की फसल तेज तूफान एवं बारिश की वजह से पूरी तरह से जमीन पर ही बिछ गई, ऐसे में फसल का दोबारा खड़ा होना बेहद मुश्किल हो गया है। प्रदेश में बारिश से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। इसके अलावा तेज तूफान के चलते आम की फसल को भी क्षति पहुंची है।
वहीं, धर्मशाला के एक किसान ने कहा कि उनके खेतों की सारी गेहूं नष्ट हो गई, सरसों की फसल का भी भारी नुकसान हुआ है।