हिमाचल में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। हिमाचल में 17 अक्तूबर से दोबारा बारिश होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 16 अक्तूबर तक प्रदेश भर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान जताया है। सोमवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में सामान्य से दो डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज हुई।
ये रहा तापमान…
सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 31.7, बिलासपुर में 29.8, हमीरपुर में 28.9, भुंतर में 28.8, कांगड़ा में 28.4, सुंदरनगर में 28.2, नाहन में 27.9, चंबा में 27.1, सोलन में 26.0, धर्मशाला में 23.6, शिमला में 22.0, कल्पा में 19.8, केलांग में 17.4 और डलहौजी में 15.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।