Follow Us:

हिमाचल के मैदानों में बारिश, चोटियों पर हुई बर्फबारी-पांच डिग्री लुढ़का पारा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल के कई क्षेत्रों में शनिवार को झमाझम बारिश और चोटियों पर बर्फबारी हुई। भारी बारिश की चेतावनी के बीच शनिवार को प्रदेश के अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की कमी दर्ज हुई। मौसम में आए इस बदलाव से प्रदेश के कई क्षेत्र पूरी तरह से ठंड की चपेट में आ गए हैं।

रविवार को भी हिमाचल में बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने चार अक्तूबर तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, पर्यटन नगरी डलहौजी, खज्जियार सहित आसपास के क्षेत्रों में भी मूसलाधार बारिश हुई। कबायली क्षेत्र भरमौर और पांगी की ऊपरी चोटियों सहित रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा समेत ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई।

शनिवार को ऊना में अधिकतम तापमान 30.4, बिलासपुर में 29.5, हमीरपुर में 29.2, भुंतर में 28.4, सुंदरनगर में 28.1, सोलन में 26.5, कांगड़ा में 26.3, चंबा में 24.9, नाहन में 24.2, कल्पा में 20.0, शिमला में 19.2, केलांग मे 17.5 और डलहौजी मे 16.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।