Follow Us:

हिमाचल में बरसात का कहर जारी, 40 से ज्यादा सड़कें बंद

डेस्क |

हिमाचल के अलग-अलग क्षेत्रों में 40 से ज्यादा सड़कें बंद पड़ी हैं। इनमें कुछ सड़कें पिछले 20 दिनों से बंद हैं और वहीं, 20 सड़कें बीते 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण बंद बताई जा रही हैं। भारी बारिश और लैंडस्लाइड  की वजह से शिमला-रोहडू़ सड़क को रविवार सुबह यातायात के लिए बंद कर दिया गया। पट्टी ढांक और निहारी के पास भू-स्खलन के कारण मलबा सड़क पर आने से छोटे वाहन वाया टाहू और बड़े वाहन वाया नारकंडा होकर भेजे जा रहे हैं। पुलिस ने जनहित में चेतावनी जारी कर छोटे वाहनों को वाया टाहू और बड़े वाहनों को वाया नारकंडा से ले जाने की ही सलाह दी है।

 लैंडस्लाइड से मणिमहेश यात्री फंसे

वहीं रविवार को चम्बा में कालीधार के निकट लैंडस्लाइड से सारा मलबा चुवाड़ी-लाहड़ू सड़क पर आ गया और मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।  नूरपुर-चुवाड़ी-जोत तक का सफर तय करने वाले मणिमहेश यात्री भी कालीधार के पास फंस गए। भारी मात्रा में मलबा और पत्थर गिरने के कारण देर शाम तक सड़क मार्ग बंद था। लोक निर्माण विभाग जल्द इन सड़कों को बहाल करने के दावे कर रहा है। वहीं मौजूदा मानसून सीजन के दौरान पी.डब्ल्यू.डी. को भारी बारिश से नुक्सान बढ़कर 694 करोड़ पहुंच गया है।

 तापमान में हुई गिराबट

हिमाचल में बरसात का कहर जारी में एक बार फिर से बारिश का सिलसिला शुरू होने से  तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रविवार को सुबह से ही प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा। कुछेक क्षेत्रों में सुबह तो कहीं दोपहर बाद बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहा।
वहीं धर्मशाला, पालमपुर, मंडी, जोगिंद्रनगर और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश का सिलसिला रुक-रुक कर शाम तक जारी रहा। मौसम विभाग की मानें तो आगामी 2 दिनों तक मौसम इसी प्रकार बना रहेगा।

वहीं जिला कांगड़ा में आज (सोमबार ) सुबह से ही मौसम खराब बना है।