हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने 27 जुलाई तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. वहीं शनिवार से हो रही बारिश के कारण प्रदेश में काफी नुकसान हुआ हैं और कई सड़के यातायात के लिए बंद हैं.
रविवार के दिन कई स्थानों पर धूप खिली रही. इससे प्रदेश में अधिकतर तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि दर्ज की गई है. न्यूनतम तापमान में करीब दो डिग्री तक की गिरावट आई है. 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश मंडी में 120 मिलीमीटर दर्ज की गई हैं. धर्मशाला में 71.2, शिमला के 61, पालमपुर में 45.2 मिलीमीटर बारिश हुई है.
प्रदेश में कहां पर कितना न्यूनतम, अधिकतम तापमान रहा है
शिमला, 16.4, 22.8
सुंदरनगर, 21.2, 32.3
भुंतर, 20.3, 32.6
कल्पा, 14.6, 24.0
धर्मशाला, 20.2, 28.5
ऊना, 24.0, 34.0
नाहन, 23.5, 29.0
केलंग, 14.2, 25.4
सोलन, 20.0, 29.5