Categories: हिमाचल

सपनों के हवाई अड्डे को छोड़ लाहौल स्पीति में बनाएं सेना का बेस कैंप औऱ बड़ा हवाई अड्डाः राजन सुशांत

<p>पूर्व सांसद और प्रदेश में थ्रर्ड फ्रंट गठन के लिए राज्यव्यापी दौरे पर निकले डॉ राजन सुशांत ने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री औऱ प्रदेश के मुख्यमंत्री से कहा कि वह सपनों के हवाई अड्डे बनाना छोड़ कर यह देखें कि सबसे बड़ी समस्या तो चीन से है। चीन से जो खतरा है उसे गंभीरता से लें। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति और किन्नौर के साथ चीनी कब्जे वाले तिब्बत की सीमाएं हैं, चीन पर भरोसा नहीं कर सकते, कभी जवाहर लाल नेहरू ने भी चीन पर भरोसा करके गलती की थी। यह बहुत बड़ा संवेदनशील मुद्दा है, राष्ट्रीय चिंता की बात है। ऐसे सामरिक महत्व को देखते हुए लाहुल स्पीति या किन्नौर में एक बड़ा हवाई अड्डा और सेना का बेस कैंप बनाया जाना चाहिए।</p>

<p>डॉ सुशांत ने कहा कि वह लाहौल से ही होकर आ रहे हैं और अब किन्नौर जा रहे हैं, इस समय चीन के साथ लगती सीमाओं पर सबसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है, वह स्वयं एक पत्र प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री को लिख कर रहे हैं जिसमें यह मांग की जाएगी कि रक्षा विषेशज्ञों को दल जल्द से जल्द लाहौल स्पीति और किन्नौर भेजा जाए और इस काम को तुरंत आगे बढाया जाए। सेना यहां पर अपना बेस कैंप और बड़ा हवाई अड्डा बनाए ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। ऐसा न हो कि इसमें देरी हो जाए।</p>

<p>रोहतांग सुरंग बनने से भले ही केलांग तक पहुंचना आसान हो जाएगा मगर जहां तक पर्यटन की बात है तो उसके लिए लाहुल स्पीति अभी तक उस हद तक तैयार नहीं है जैसे कि सुरंग के खुलने के बाद पर्यटकों का रेला यहां पर आ सकता है। इससे निराश ही उन्हें हाथ लगेगी। यदि लाहौल स्पीति या किन्नौर में बड़ा हवाई अड्डा और सेना का बेस कैंप बनता है तो सीमाओं की रक्षा के साथ-साथ पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। बल्ह में हवाई अड्डे का विरोध जायज है।</p>

<p>यहां की जमीन बेहद कीमती है, सरकार के पास इतना पैसा नहीं है कि वह लोगों को उनकी जमीन की मार्केट वैल्यू का चार गुणा मुआवजा भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत अदा कर पाए। 5 हजार करोड़ का मुआवजा देना पड़ सकता है जबकि हवाई अड्डे पर 10 हजार करोड़ का खर्चा भी इस पर आ सकता है। यदि इसे बराबर शेयर में भी बनाना है तो प्रदेश सरकार के पास 5 हजार करोड़ कहां से आएगा। सरकार के पास तो कर्मचारियों को वेतन देने के लिए पैसे नहीं है, कई वर्गों को उनका वेतन अभी तक नहीं मिला है, वेतन के लिए कर्जा उठाया जा रहा है। ऐसे में बल्ह में हवाई अड्डा बनाने का मुख्यमंत्री का डीम प्रोजेक्ट जमीनी हकीकत से कोसो दूर है वह केवल सपना ही बन कर रह जाएगा। सही यही है कि रक्षा मंत्रालय तुरंत प्रभाव से लाहौल स्पीति में बड़ा हवाई अड्डा बनाने का काम शुरु करे।</p>

<p>राजन सुशांत ने कहा कि आने वाले नवरात्रों में प्रदेश में थर्ड फरंट का गठन होने जा रहा है। यह फरंट सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जीतेगा और सरकार बनाएगा। प्रदेश सरकार के खिलाफ और ज्वलंत मुद्दों जो बेरोजगारी, फोरलेन विस्थापितों को चार गुणा मुआवजा, भूमि अधिग्रहण कानून 2013 को लागू करके सभी प्रभावितों को चार गुणा मुआवजा देने जैसी मांगों को लेकर 5 सितंबर को धर्मशाला में दो घंटे का धरना दिया जाएगा। प्रदेश के 18 संगठनात्मक जिलों में थर्ड फरंट की इकाईयों का गठन किया जा रहा है। प्रदेश में अब पांच साल एक पांच साल दूसरी पार्टी के राज की परंपरा नहीं चलेगी क्योंकि दोनों ही दलों ने लोगों को ठगा है। आज भी पौंग बांध, भाखड़ा बांध व अन्य परियोजनाओं के विस्थापित सही ढंग से बस नहीं पाए हैं जबकि अब फोरलेन से ही हजारों परिवार विस्थापित होने जा रहे हैं।</p>

<p>बल्ह में हवाई अड्डे को लेकर जितना मुआवजा सरकार किसानों को देने की सोच रही है उतना तो वहां के किसान टमाटर की एक फसल से कमा लेते हैं। एक मंत्री के रिशतेदारों द्वारा खरीदी गई जमीन को लेकर विजिलैंस जांच को लेकर पूछे गए&nbsp; एक सवाल के जवाब में कहा जो करेगा वह भरेगा। थर्ड फरंट की जरूरत को लेकर उन्होंने कहा कि प्रदेश के आवाज को बुलंद करने का यही सबसे सही माध्यम है क्योंकि भाजपा औऱ कांग्रेस के दल तो अपनी हाइकमान के आदेशों से बंधे होते हैं जो यहां के मुद्दों को दिल्ली में उठा नहीं पा रहे हैं।</p>

Samachar First

Recent Posts

रेणुका विधानसभा क्षेत्र को उप मुख्यमंत्री का तोहफा, 2.40 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

नाहन। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधान सभा…

9 hours ago

जानें कौन सी योजना देगी 1% ब्याज पर 20 लाख का शिक्षा ऋण

  Shimla: डॉ. वाईएस परमार ऋण योजना को सुक्‍खू सरकार ने विस्‍तार दिया है। योजना…

9 hours ago

28 सितंबर को शांतिपूर्ण प्रदर्शन, फैसला न आने पर जेल भरो आंदोलन

  Shimla: संजौली अवैध मस्जिद विवाद शांत नहीं हुआ है। 28 सितंबर को देवभूमि संघर्ष…

10 hours ago

कंगना का कांग्रेस पर करारा वार: कांग्रेस को बच्चे पालने का शौक, पप्पू और बहन की हरकतें बचकानी

  Mandi: मंडी के गोहर में एक कार्यक्रम में सांसद कंगना ने कांग्रेस के शीर्ष…

11 hours ago

पीएम मोदी कर रहे बदनाम, हिमाचलआर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा: डिप्टी सीएम

  Sirmour: उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा के केंद्रीय व प्रदेश…

11 hours ago

स्वच्छ रहेगा घर, नगर व पंचायत तभी तो स्वस्थ रहेगा इंसान: उषा बिरला

  Hamirpur: ग्राम पंचायत दडूही में सोमवार को स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता पखवाड़ा…

12 hours ago