Rajeev Bindal criticizes Sukhu government: हिमाचल प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने एक बार फिर सुक्खू सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मौजूदा कांग्रेस सरकार झूठ के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। नाहन में मीडिया से बातचीत के दौरान बिंदल ने मुख्यमंत्री सुक्खू के महाराष्ट्र चुनावों में महिलाओं को ₹1500 देने के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि सुक्खू का यह बयान न केवल भ्रामक है, बल्कि हिमाचल की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाला भी है।
डॉ. बिंदल ने कहा कि 2022 में कांग्रेस पार्टी ने सत्ता में आने के लिए महिलाओं से हर महीने ₹1500 देने का वादा किया था, जो आज तक अधूरा है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस सरकार के युवाओं को रोजगार देने के वादे भी खोखले साबित हुए हैं, जिसके कारण आज राज्य में बेरोजगारी और असंतोष बढ़ रहा है। बिंदल ने मौजूदा सरकार पर अजीबोगरीब फैसले लेने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार हिमाचल में आपराधिक घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी को रोकने के बजाय टॉयलेट टैक्स और समोसे की जांच जैसे मुद्दों में उलझी हुई है, जो बेहद हास्यास्पद है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि वह जनता के वास्तविक मुद्दों पर ध्यान दे और झूठे वादों से परहेज करे।