Follow Us:

शिवा परियोजना के तहत किया गया 792 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान: राजेन्द्र गर्ग

समाचार फर्स्ट डेस्क |

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने आज वर्चुअल रैली के माध्यम से ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के लोगों को संबोधित किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा लोगों को स्वाबलंबी बनाने की दिशा में शिवा परियोजना के माध्यम से अनोखी पहल की गई है। इसके तहत तीन प्रमुख विभाग किसानों की आर्थिकी सुदृढ़ करने के लिए सहायता उपलब्ध करवा रहे हैं। इससे किसानों को राहत के साथ लोगों को घर के नज़दीक रोज़गार के अवसर भी प्राप्त हो रहे हैं।  

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के तहत फलों के लिए जलवायु की अनुकूलता, किसानों की मांग के अनुसार फलों के बगीचे विकसित किये जा रहे हैं औऱ उन्नत किस्म के फलों को तैयार करने के लिए 80:20 के अनुपात में किसानों को सहयोग दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा इस परियोजना के तहत 792 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार युवाओं, महिलाओं, किसानों, बागवानों, गरीबों सहित हर वर्ग के समाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए संवेदनशीलता से कार्य कर रही है।


 
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की संकट की घड़ी में प्रदेश के नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। अब प्रदेश में सरकार द्वारा कोविड-19 के टैस्ट भी फ्री करवाये जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को हटाने और तीन तलाक पर कानून बनाने का अभूतपूर्व फैसला लिया गया। प्रदेश में आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर ‘हिमकेयर’ नाम से एक महत्वाकांक्षी योजना आरम्भ की है, जिसके तहत पंजीकृत परिवार के पांच सदस्य 5 लाख रुपये तक प्रतिवर्ष फ्री चिकित्सा सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। गरीब परिवारों के गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता के लिए सहारा योजना आरम्भ की है, जिसके तहत पात्र रोगियों प्रतिमाह वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।