Follow Us:

भोरंज के राजेंद्र शर्मा बने भारतीय बैडमिंटन टीम के मैनेजर

रमित शर्मा, हमीरपुर |

जिला हमीरपु उपमंडल के भोरंज की ग्राम पंचायत पपलाह के भरेड़ी ख़रीगंण गांव के राजेंद्र शर्मा एक बार फिर भारतीय टीम के मैनेजर नियुक्त हुए हैं। इन्हें भारतीय टीम के साथ कटोविस पौलेंड में होने वाली वर्ल्ड सीनियर चैम्पियनशिप के लिए प्रबंधक नियुक्त किया गया है। यह चैम्पियनशिप आगामी 4 अगस्त से 11 अगस्त तक कटोविस पौलेंड में आयोजित होगी।  

राजेंद्र शर्मा का खेल जीवन बचपन से ही आरंभ हुआ है इनकी बारहवीं तक की पढ़ाई रा.ब.मा. विद्यालय भरेड़ी में ही हुई। इसके बाद लक्ष्मी बाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान ग्वालियर से अपनी शिक्षा प्राप्त की। इन्हें बचपन से ही खेलों की तरफ रुचि रही है  पहले स्कूल और फिर बाद में राज्य के चैम्पियन खिलाड़ी रह चुके हैं। इसी के साथ राजेंद्र हिमाचल प्रदेश के टाईटल होल्डर राज्य विजेता भी रह चुके हैं। प्रदेश वरिष्ठ वर्ग में वर्ष 1994-95 पुरूष एकल युगल विजेता रह चुके हैं। इसके बाद लगातार कई सालों तक इन्होंने इस खेल में हिमाचल का राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व किया।

राजेंद्र शर्मा राष्ट्रीय बैडमिंटन संघ में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए लगातार खेल के विकास और खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए प्रयासरत है। इन्होंने प्रदेश के धर्मशाला में संघ की तरफ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई है

इससे पहले राजेंद्र शर्मा जूनियर एशियन चैम्पियनशिप मलेशिया, जूनियर वर्ग वर्ल्ड चैम्पियनशिप मलेशिया, आस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियनशिप वरिष्ठ टीम के साथ बतौर प्रबंधक रहे। इसके बाद वर्ल्ड सुपर सीरिज बैंकाक और वर्ल्ड सुपर सीरिज सिंगापुर में भी भारतीय टीम के प्रबंधक रहे। वर्ल्ड चैम्पियनशिप में आयोजित केरला के कोच्चि में आयोजित भारतीय टीम के प्रबंधक रहे।