Follow Us:

25 दिसंबर को लुनापानी में होगा राजपूत सभा मंडी का स्थापना दिवस समारोह

|

Rajput Sabha Mandi Foundation Day: राजपूत सभा मंडी की कार्यकारिणी की बैठक 16 दिसंबर को राजपूत भवन, जेल रोड मंडी में जिला प्रधान डॉ. अमर सिंह गुलेरिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में आगामी स्थापना समारोह पर विशेष चर्चा हुई, जिसे 25 दिसंबर को बाला सुंदरी माता मंदिर के प्रांगण, लुनापानी में भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया।

समारोह में मंडी जिले की सभी इकाइयों के सदस्यों को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर श्री राजपूत सभा मंडी अपना वार्षिक कैलेंडर वितरित करेगी और मंडयाली धाम का आयोजन भी किया जाएगा। समारोह के दौरान राजपुताना इतिहास पर विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें सभा के संस्थापक श्री दयाल सिंह गुलेरिया के जीवन और योगदान से सभी को अवगत कराया जाएगा।

इसके अलावा, कई प्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे, जो कार्यक्रम को और खास बनाएंगी। आयोजन समिति ने इस दिन को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां शुरू कर दी हैं और सभा के सदस्यों से आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।