कुल्लू की उझी घाटी की नसोगी पंचायत जल्द ही आदर्श पंचायत के रूप में विकसित होने जा रही है। ग्राम पंचायत को राज्यसभा सदस्य केटीएस तुलसी गोद लेने जा रहे हैं। गोद लेने की सारी प्रकिया पूरी कर ली गई है। राज्यसभा सदस्य का नसोगी पंचायत में आशियाना भी है जिसके चलते उनके यहां आना लगा रहता है।
पंचायत प्रधान शिवराम ठाकुर के साथ काफी अच्छे संबंध होने के चलते सांसद ने नसोगी पंचायत को गोद लेने पर विचार किया है। पंचायत प्रधान शिव राम ठाकुर ने बताया कि वे पिछले कार्यकाल के दौरान से ही इस दिशा में प्रयास कर रहे थे। उन्होंने पंचायत के विकास कार्यों और मूलभूत सुविधाओं को लेकर राज्यसभा सांसद से विस्तृत चर्चा की।
गोद लेने का आश्वासन देने के साथ पंचायत की प्रारंभिक योजना सांसद ने मांगी है। उन्होंने बताया कि पंचायत ने प्रारंभिक योजना रिपोर्ट सांसद को सौंप दी है। ठाकुर ने बताया कि राज्यसभा सासंद केटीएस तुलसी शीघ्र ही नसोगी पंचायत को गोद लेने की विधिवत घोषणा करने वाले हैं।