IAS अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने कांगड़ा के बतौर जिला उपायुक्त के रुप में आज अपना पद और कार्यभार संभाल लिया। इससे पहले यह ऊना जिले के डीसी के रुप में कार्य कर रहे थे। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 31 मई को दिल्ली से लौटने के बाद हिमाचल में 11 IAS 2 HAS अधिकारियों के तबादले किए थे।
जिला ऊना से कांगड़ा के लिए हुआ था स्थानांतरण डीसी ने हालांकि सोमवार को कार्यभार संभालना था। लेकिन CM के कांगड़ा दौरे के चलते शनिवार रात को ही जोइनिंग करवा दी। पद संभालने के बाद उपायुक्त प्रजापति ने कहा कि शिक्षा और बाल विकास को तरज़ीह दी जाएगी और मेरा विशेष ध्यान कांगड़ा के समग्र विकास पर होगा