Follow Us:

आयकर रिर्टन मामले में रामस्वरूप शर्मा को राहत, DEC बोले शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया

नवनीत बत्ता |

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद एवं प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा को बड़ी राहत मिली है। चार वर्षों की आयकर रिर्टन एक साथ भरने के मामले में चुनाव आयोग ने कोई अनियमितता नहीं पाई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने इसकी विस्तृत रिपोर्ट बनाकर राज्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दी है।

दरअसल राम स्वरूप शर्मा ने 4 सालों तक आयकर रिटर्न नहीं भरी और अभी हाल ही में सारी रिटर्न एक साथ भर दी थी। इसकी शिकायत कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से की थी। चुनाव आयोग ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई की और आयकर विभाग के कमिश्नर से इस संदर्भ में जवाब मांगा, वहीं प्रत्याशी राम स्वरूप शर्मा से भी स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया था। आयकर विभाग की तरफ से जिला निर्वाचन अधिकारी को जो जवाब मिला है, उसमें कहा गया है कि एक साथ चार वर्ष की आयकर रिटर्न भरकर राम स्वरूप शर्मा ने कुछ गलत नहीं किया है।