Follow Us:

मोदी राज में मुमकिन हुआ राम मंदिर का सपनाः वीरेंद्र कंवर

दीक्षा बैंस, ऊना |

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा है कि राम मंदिर निर्माण का सपना मोदी राज में मुमकिन होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर दिया है और केंद्र सरकार के इसी कार्यकाल में अब भगवान राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार होगा।

ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि इतिहास में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका को देश की बड़ी समस्याएं सुलझाने के लिए हमेशा याद किया जाएगा। एक जननायक के रूप में उन्होंने न सिर्फ राम मंदिर का सपना साकार किया है, बल्कि ट्रिपल तलाक और अनुछेद 370 जैसे जटिल मसलों को भी सफलतापूर्वक सुलझाया है। मोदी सरकार की दृढ़ इच्छा शक्ति तथा निर्णय लेने की क्षमता आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत की जाएगी।

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना संकट के बीच भी मोदी सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए और महामारी का प्रबंधन बेहतर ढंग से किया, जिसके लिए विश्व भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना हो रही है। यही नहीं आम आदमी की मुश्किल को समझते हुए फ्री राशन, रसोई गैस प्रदान करने के निर्णय लिए। इसके साथ-साथ प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक खातों में लगभग 1.30 लाख करोड़ रुपए से अधिक जमा करवाए गए। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के बीच केंद्र सरकार ने प्रत्येक प्रभावित वर्ग को राहत प्रदान करने हर संभव प्रयास किया है।