Follow Us:

जंगल की आग बुझाते समय महिला की मौत, श्राईकोटी मंदिर के पास ढलान से फिसलकर गई जान

श्राईकोटी मंदिर के पास जंगल की आग बुझाते समय महिला की मौत
ढलान से फिसलने के कारण हुआ दर्दनाक हादसा
वन विभाग ने परिवार को सहायता और सम्मान व्यक्त किया


 हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र में जंगल की आग बुझाते समय एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा श्राईकोटी मंदिर के समीप जंगल में हुआ, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

मृतका की पहचान तलाई गांव निवासी धर्म दासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार 29 दिसंबर को श्राईकोटी क्षेत्र के जंगलों में भीषण आग लग गई थी। आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी और स्थानीय ग्रामीण संयुक्त रूप से प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान धर्म दासी भी आग बुझाने में सहयोग कर रही थीं।

आग बुझाते समय ढलान पर पैर फिसलने से वह नीचे गिर गईं। हादसे के बाद परिजन और स्थानीय लोग उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना से गांव और आसपास के क्षेत्र में गहरा शोक है।

घटना के बाद रामपुर वन मंडल ने मृतका के साहस और सेवा भावना को नमन करते हुए गहरा शोक व्यक्त किया। 30 दिसंबर को एसीएफ रामपुर, देवठी ब्लॉक के स्टाफ के साथ मृतका के घर पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

इस दौरान रामपुर रेंज के समस्त स्टाफ द्वारा स्वेच्छा से एकत्र की गई 11 हजार रुपए की सहायता राशि परिवार को सौंपी गई। विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि परिवार को हर संभव मदद उपलब्ध करवाई जाएगी।