प्रदेश के जिला शिमला के उपायुक्त आदित्य नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मशीनों एवं वीवीपीएटी का प्रथम रेंडमाइजेशन करने के उपरांत फागू वेयर हाउस में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष मशीनों का पृथक्करण किया गया है.
उन्होंने कहा कि चुनावी पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनों का रेंडमाइजेशन एवं पृथक्करण राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया जाता है.
वहीं, उन्होंने कहा कि मशीनों का पृथक्करण कर आज 60- चौपाल, 65- जुब्बल कोटखाई, 66- रामपुर एवं 67- रोहडू विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंधित रिटर्निग अधिकारी को ईवीएम तथा वीवीपैट मशीने भेज दी गई है तथा बाकी बची विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज 23 अक्टूबर को भेजी जाएंगी. इस अवसर पर नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) राहुल चौहान एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे.