हैदराबाद में डॉ महिला के साथ हुए रेप व मर्डर के ख़िलाफ़ पूरे देश मे उबाल है। इस हैवानियत की आग पूरे देश मे फ़ैल रही है। राजधानी शिमला में इस जघन्य अपराध के ख़िलाफ़ जनवादी महिला ने विरोध जताया व जोरदार नारेबाज़ी की। कोटखाई गुड़िया मामले से लेकर हैदराबाद अपराध की ख़िलाफ़त करते हुए जनवादी महिला समिति ने दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की मांग उठाई।
जनवादी महिला समिति की राज्य अध्यक्षता फालमा चौहान ने बताया कि देश भर में महिलाओं के ख़िलाफ़ इस तरह के जघन्य अपराध सामने आ रहे है। सरकारें इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही हैं। कोटखाई गुड़ियां रेप मामले में भी अभी तक असल दोषी पकड़े नही गए है। पुलिस के बाद सीबीआई की जांच पर भी सवाल उठ रहे है। ऐसे में महिलाओं के ऊपर दिन प्रतिदिन अपराध बढ़ रहे है। समिति की मांग है कि इस तरह के जघन्य अपराधों को अंजाम देने वालों को कड़ी से कड़ी यहां तक कि फांसी की सज़ा दी जाए ।