Follow Us:

हिमाचल के APL और टैक्सपेयर्स कार्ड धारकों का राशन कोटा बढ़ा

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के APL और टैक्स देने वाले कार्डधारकों के लिए राहत भरी खबर है। प्रदेश सरकार ने इन उपभोक्ताओं को मिलने वाले चावल और आटा के कोटा को बढ़ाने का फैसला लिया है। अब इस वर्ग के कार्ड धारकों को डिपुओं में हर महीने मिलने वाले आटा और चावल के कोटा से 500-500 ग्राम अधिक चावल और आटा मिलेगा।

हालांकि सरकार ने एपीएल-टी के अलावा दूसरे कार्ड धारकों जैसे बीपीएल, एएवाई और पीएचएच एनएफएसए कार्ड धारकों के राशन कोटे में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है। इन कार्ड धारकों को डिपुओं में पहले की ही तरह राशन मिलता रहेगा।

दिसंबर में मिलेगी दिवाली की अतिरिक्त चीनी

वहीं, दिवाली पर उपभोक्ताओं को दी जाने जाने वाली आधा किलो अतिरिक्त चीनी का कोटा दिसंबर महीने में दिया जाएगा। राज्य के सिविल सप्लाई गोदामों में चीनी की खेप पहुंच चुकी है। इसके अलावा दालों की सप्लाई भी गोदामों में पहुंच चुकी है।