Follow Us:

केंद्र के 25 जून को संविधान हत्या दिवस मानने के निर्णय पर जगत सिंह नेगी ने क्या कहा, खबर में पढ़े

desk |

केंद्र के 25 जून को संविधान हत्या दिवस मानने के निर्णय पर हिमाचल सरकार के मंत्री की प्रतिक्रिया संविधान के हत्यारों का ‘संविधान हत्या दिवस’ मनाना विडंबना

केंद्र सरकार ने 25 जून को संविधान हत्या दिवस मनाने का निर्णय किया है इसको लेकर पूरे देश में राजनीतिक तापमान बढ़ा हुई है. पहाड़ी प्रदेश हिमाचल में भी इसकी आंच पहुंचने लगी है. हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश में पिछले 10 साल से घोषित इमरजेंसी लगी हुई है.

10 सालों के कार्यकाल जिस सरकार ने संविधान पर हमले किए काले कानून लेकर आए आज वह संविधान हत्या दिवस मनाने की बात कह रहे हैं यह विडंबना है. जगत सिंह नेगी ने इसके पीछे चुनाव में आए नतीजों की हताशा को वजह बटाया है.

जगत सिंह नेगी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा ने दल बदल कर सरकारी गिरने का काम किया और धार्मिक उन्माद फैलाकर सत्ता में आने की कोशिश की. नेगी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अब भाजपा ने राज्य भी बदल दिया है और अब भगवन राम के बाद जगन्नाथ के साहारे पर है. नेगी ने कहा कि भाजपा अब भगवान बदलकर सत्ता में आना चाह रही