प्रदेश के अस्पतालों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए सरकार ने नई भर्तियां करने का फैसला लिया है। प्रदेश सरकार पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिए जल्द ही 2 हजार पद भरने वाली है। पैरामेडिकल स्टाफ के अलावा प्रदेश में 200 आयुर्वेदिक डॉक्टरों की भर्ती और 10 मोबाइल मेडिकल यूनिट भी खोले जाएंगे।
ये जानकारी बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले दिन स्वास्थ्य पर लाए गए कटौती प्रस्ताव के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य कार्ड बनाने का काम जोरों पर है। अभी तक 30 हजार स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से ढाई लाख परिवारों को लाभ देने का लक्ष्य है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से 330 मुफ्त दवाएं उपलब्ध करवा रही है। इनकी संख्या में बढ़ोतरी की जाएगी। बजट में स्वास्थ्य बजट में 5.55 फीसद की वृद्धि की गई है। इसके अलावा 10 करोड़ रुपये की राशि से मुख्यमंत्री राहत कोष भी स्थापित किया गया है।